वाराणसी में जारी हुआ घाटवाक का वार्षिक कैलेंडर, शिव भजन की प्रस्तुति भी
वाराणसी, 03 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वाक विश्वविद्यालय ने बुधवार को हनुमान घाट पर संस्था का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। इस अवसर पर गायक राकेश तिवारी ने शिवभजन तो कलाकार डेविड ने बांसुरी पर भजन की आकर्षक प्रस्तुति दी।
घाटवाक विश्वविद्यालय के संस्थापक जाने माने न्यूरो चिकित्सक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि यह वार्षिक कैलेंडर इस विश्वविद्यालय का संकल्प पत्र है। इसके सामाजिक व सांस्कृतिक आधार को और गति मिलेगी। भविष्य में काशी के सांस्कृतिक नायकों पर आयोजन करने का संकल्प भी लिया गया है। वरिष्ठ समाजशास्त्री प्रोफेसर अरविंद जोशी ने कहा कि घाटवाक का यह उपक्रम परंपरा व आधुनिकता के बीच एक सांस्कृतिक सेतु है। यहां पैदल चलते हुए काशी की प्राचीनता का बोध होता है। इस विश्वविद्यालय के मानद डीन साहित्यकार प्रोफेसर श्रीप्रकाश शुक्ल ने कैलेंडर का महत्व बताते हुए कहा कि काशी का यह घाट वाक टूटते हुए सामाजिक संबंधों को जोड़ने की एक कोशिश है। उन्होंने घाटवाक को शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी उपक्रम बताया। आयुर्वेद के चिकित्सक डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि घाटवाक विश्विद्यालय सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत सम्पन्न है। इसका सम्पूर्ण परिसर विरासत समृद्ध है। कार्यक्रम में शैलेश तिवारी, युवा पत्रकार अवनींद्र सिंह 'अमन', मनोकामना शुक्ल 'पथिक',उमेश गोस्वामी, अक्षत पांडेय, अमित कुमार, राकेश गुप्ता, शिवम यादव, प्रेमचंद पटेल आदि की भी मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।