अपना दल कार्यकर्ताओं ने किया अनुप्रिया पटेल का स्वागत
वाराणसी, 06 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में बाबतपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपना दल(सोनेलाल) के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया। अपना दल(सोनेलाल) के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या देखकर अनुप्रिया पटेल ने प्रसन्नता जाहिर की और एयरपोर्ट से वाहनों के काफिले के साथ गंतव्य के लिए रवाना हुईं।
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से कहा कि अपना दल सोनेलाल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर एसआईआर पर चर्चा होगी। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी के संदर्भ में भी कार्यकर्ताओं से वार्ता होनी है। पार्टी कार्यकर्ता अभी से पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका यह दौरा हाे रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

