वाराणसी: इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के चुनाव प्रचार में तेजी लायेंगे कार्यकर्ता

वाराणसी: इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के चुनाव प्रचार में तेजी लायेंगे कार्यकर्ता
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के चुनाव प्रचार में तेजी लायेंगे कार्यकर्ता


-सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे से मिले कांग्रेस महानगर अध्यक्ष, दावा-काशी में परिवर्तन होगा

वाराणसी,09 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में वाराणसी से आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी एवं कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के चुनाव प्रचार में तेजी लाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी जुट गए हैं।

गठबंधन की भूमिका को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे के आवास पर जाकर मिले। सपा नेता से मिलने के बाद चौबे ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। उन्होंने बताया कि वाराणसी शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समन्वय की चर्चा हुई। चुनाव प्रचार अभियान में दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओं, नेताओं जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों संग बैठक होगी। इसमें विधानसभा,वार्ड और बूथ वार प्रचार-प्रसार कार्यक्रम पर रणनीति बनेंगी।

राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि हम सब इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए संकल्पित है। दोनों दल आपसी प्रेम,भाईचारा,तालमेल के साथ कार्य करेंगे। हम लोग मिलकर विधानसभा वार जिम्मेदारी तय करेंगे। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं,नेताओं,जनप्रतिनिधियों,पूर्व जनप्रतिनिधियों के तालमेल के साथ हम लोग चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से इस बार परिवर्तन होगा। तीनों शहरी विधानसभा क्षेत्रों में कैंट,उत्तरी,दक्षिणी में संयुक्त कार्यकर्ता समागम होगा। जिसमें दोनों दल के प्रादेशिक नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व हिस्सा लेगी। इस दौरान कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता,अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे,चंचल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story