वाराणसी: काशी दक्षिण भाग में 4 नगरों ने निकाली अक्षत कलश शोभायात्रा
-विदेशियों ने भी की भागीदारी, चहुंओर रामध्वजा लहराने और जयकारे से राममय हुआ माहौल
वाराणसी, 07 जनवरी (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में जन्मस्थान पर बन रहे रामलला के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशियां काशी में भी दिखने लगी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले काशीपुराधिपति की नगरी में अक्षत कलश यात्रा विभिन्न वार्डों और मोहल्लों से निकल रही है। रामभक्तों की टोलियां लोगों को पूजित अक्षत देकर समारोह का निमंत्रण दे रही है।
रविवार को आरएसएस के काशी दक्षिण भाग के विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकालकर स्वयंसेवकों और नागरिकों ने खुशी जाहिर की। दक्षिण भाग के कुल 4 स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई। मानस नगर में कश्मीरीगंज (खोजवां) स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से यात्रा प्रारंभ हुआ। यात्रा में सबसे आगे माताएं अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश एवं राम ध्वजा लेकर चल रही थीं। यात्रा में वेदपाठी छात्र मंगलाचरण करते हुए चल रहे थे। सुसज्जित रथ पर श्रीराम दरबार विराजमान रहा। रथ के आगे डमरू दल का नाद शिव की काशी को गुंजायमान कर रहा था। यात्रा दुर्गाकुंड होते हुए कबीरनगर कॉलोनी से गांधी चौक खोजवां पहुंची। यात्रा का विश्राम शंकुलधारा पोखरे पर हुआ।
इसके साथ गंगानगर में निकली शोभायात्रा अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, गणमान्य नागरिक एवं बटुक हाथ में ध्वज और पताका लिए हुए रामभजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे सुसज्जित वाहन पर भगवान राम का बड़ा चित्र कार्यक्रम का आकर्षण था। शोभायात्रा रविदास गेट होकर रविदास पार्क नगवां मार्ग से होती हुई पुनः मुमुक्षु भवन पर समाप्त हुई।
वहीं केशवनगर में अमरा बाईपास स्थित हनुमान मंदिर से एक यात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में भगवान शिव का रूप धरे स्वयंसेवक तांडव नृत्य करते हुए चल रहे थे। सजे हुए वाहन पर छोटी बालिका ने भगवान राम का रूप धारण किया था। यात्रा का विसर्जन चितईपुर चौराहे स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पूजन कर हुआ।
इसके अतिरिक्त रविदास नगर में भी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें। यात्रा में प्रदेश के पंजीयन शुल्क एवं स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल, भाग प्रचारक विक्रांत, अनिल, दिवाकर, नगर संघचालक के. वेंकट रमण घनपाठी, डॉ वैभव जायसवाल, उपेंद्र त्रिपाठी, राकेश, अजीत, संतोष, जगन्नाथ ओझा आदि भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।