150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित

WhatsApp Channel Join Now
150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित


कानपुर, 04 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में नवीन मार्केट स्थित भारतीय जनता पार्टी के उत्तर जिला कार्यालय में मंगलवार को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक रूप से गीत गायन को लेकर तैयारी बैठक हुई। यह जानकारी भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने दी।

भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि हमारे राष्ट्रगीत जिसकी रचना 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा की गई थी। 1950 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने वंदे मातरम को राष्ट्रगीत का दर्जा प्रदान किया गया था। जिसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने नाै नवंबर काे देश भर में 150 स्थानों व उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर जिसमें से कानपुर नगर भी एक है।

उन्होंने बताया कि जहाँ सामूहिक रूप से वंदे मातरम को उसके मूल स्वरूप में गायन का निर्णय लिया गया हैं । वन्देमातरम गीत की प्रबल राष्ट्रीय भावना और प्रेरक प्रभाव के कारण ब्रिटिश सरकार इसके गायन पर प्रतिबंध लगा दिया था। वन्देमातरम गीत आजादी की लड़ाई में स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख नारा बना और भगत सिंह, बाल गंगा धर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह,सुभाष चंद बोस जैसे क्रांतिकारियों का प्रेरणा स्रोत रहा।

जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सात नवंबर को भारतीय जनता पार्टी और विचार परिवार के लोग स्वदेशी परिधान पहनकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में लेकर भारी संख्या में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विद्यालय बेनाझाबर में वन्देमातरम गीत को उसके मूल स्वरूप जिसमें पांच पद है का गायन करेंगे। जिसको कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने तुष्टिकरण के लिए काट छांट कर दो पद में कर दिया।

जिला अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों,मंडल प्रभारियों को कार्यक्रम के निमित आवश्यक निर्देश दिए।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने जानकारी दी कि जिला मंत्री अनुपम मिश्रा को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है।

बैठक में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला,जितेंद्र विश्वकर्मा अनुराग शर्मा,रंजीता पाठक,सतेंद्र पांडेय,जन्मेजय सिंह,नवाब सिंह,देवनाथ मिश्रा परमानंद शुक्ला,अतुल दीक्षित,रोहित साहू,सुनीता गौड़ दीपक शुक्ला,रामऔतार सेंगर, विधि राजपाल, महेश सोनी ,मनोज अग्रवाल,अभिराज सिंह,यश जायसवाल राधा सैनी नीता मिश्रा रवि पांडे आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story