बनारस स्टेशन से छह दिन चलेगी वंदे भारत, प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
—वंदे भारत का रैक कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में पहुंचा,सुरक्षा व्यवस्था चौकस
वाराणसी, 16 दिसम्बर (हि.स.)। बनारस रेलवे स्टेशन से सप्ताह में छह दिन नई वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। शनिवार को ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया । ट्रेन संख्या 22415/22416 का रैक भी चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से वाराणसी पहुंच गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसम्बर सोमवार को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
वंदे भारत का रैक कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में तैयार है। रेलवे की फोर्स इस ट्रेन की निगरानी कर रही हैं। शुभारंभ वाले दिन ये खास ट्रेन कैंट से चलेगी। इसके बाद 22415 बनारस-नई दिल्ली सेमी हाईस्पीड ट्रेन सुबह छह बजे से बनारस स्टेशन से खुलेगी। 7.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के अनुसार ट्रेन प्रयागराज से 7.39 पर खुलेगी, जो 9.32 बजे कानपुर पहुंचेगी। यहां चार मिनट के ठहराव के बाद 9.36 बजे रवाना होगी। दोपहर 2.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
वहीं 22416 दिल्ली-बनारस वंदे भारत अपराह्न 3 बजे दिल्ली स्टेशन से खुलेगी। 3.35 बजे चिपियाना होते हुए देर शाम 7.18 कानपुर पहुंचेगी। चार मिनट के ठहराव के बाद 7.22 बजे खुलेगी। रात 8.26 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद रात 11.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का कामर्शियल ठहराव प्रयागराज और कानपुर है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।