कोहरे के कारण वंदे भारत ट्रेन औरैया रेलवे स्टेशन पर रुकी

कोहरे के कारण वंदे भारत ट्रेन औरैया रेलवे स्टेशन पर रुकी
WhatsApp Channel Join Now
कोहरे के कारण वंदे भारत ट्रेन औरैया रेलवे स्टेशन पर रुकी


औरैया, 17 जनवरी (हि.स.)। कोहरे के चलते कई ट्रेनें निरस्त हैं तो कई धीमी गति से चल रही हैं। बुधवार को भी कोहरे की वजह से वंदे भारत, हमसफर समेत कई ट्रेनों को प्लेट फार्म या फिर आउटर पर रोकना पड़ा। धीमी पड़ी ट्रेन की रफ्तार से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों के नजदीक होने के चलते ट्रेनों को रेलवे स्टेशन पर रोका गया। वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर तीन तो हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर चार पर रोका गया। कुछ देर बाद इन्हें यहां से रवाना किया गया तो वहीं सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, हटिया आनन्द विहार एक्सप्रेस ट्रेन को पांच पांच-पांच मिनट के अंतराल पर आउटर पर रोका गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story