वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित होगी वंदे भारत एक्सप्रेस


प्रयागराज, 20 दिसम्बर (हि.स.)। वाराणसी से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 22415-22416 बनारस-नई दिल्ली-बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस के प्रारम्भिक व गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन नियमित रूप से वाराणसी जं. स्टेशन से संचालित की जाएगी। 21 दिसम्बर से गाड़ी 22415 बनारस-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस का प्रारम्भिक स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं. (कैंट) निर्धारित किया गया है।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया है कि 21 दिसम्बर से वन्दे भारत की नियमित सेवा प्रत्येक मंगलवार (दोनों ओर) को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी। गाड़ी 22415 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वन्दे भारत वाराणसी जं. (कैंट) से सुबह 06 बजे प्रस्थान करेगी एवं प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 7:30 बजे एवं प्रस्थान समय 07:34 बजे रहेगा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 09:26 बजे एवं प्रस्थान 09:30 बजे होगा। यह गाड़ी उसी दिन पूर्वान्ह 14:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी 22416 नई दिल्ली-वाराणसी जं. (कैंट) वन्दे भारत एक्सप्रेस सायंकाल 15 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 19:08 बजे एवं प्रस्थान 19:12 बजे रहेगा एवं प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 21:11 बजे एवं प्रस्थान समय 21:15 बजे होगा तथा यह गाड़ी उसी दिन रात्रि 23:05 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story