बाबा विश्वनाथ के धाम में तमिल मेहमानों का हुआ वणक्कम, इतिहास से परिचित हुए मेहमान

बाबा विश्वनाथ के धाम में तमिल मेहमानों का हुआ वणक्कम, इतिहास से परिचित हुए मेहमान
WhatsApp Channel Join Now
बाबा विश्वनाथ के धाम में तमिल मेहमानों का हुआ वणक्कम, इतिहास से परिचित हुए मेहमान


वाराणसी,17 दिसम्बर(हि.स.)। काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में शामिल होने के लिए तमिल श्रद्धालुओं का पहला दल ‘गंगा’ रविवार को काशी पहुंचा। काशी-तमिल संगमम के लिए विशेष ट्रेन से प्रतिभागियों का जत्था बनारस स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर छात्रों का डमरू वादन संग भव्य स्वागत किया गया। काशी भ्रमण के लिए छात्रों की शुरुआत बाबा विश्वनाथ के धाम से हुई।

युवा मेहमानों को काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कराया गया। वहीं, मंदिर में स्थापित मां अन्नपूर्णा से मेहमानों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। मेहमानों का भव्य स्वागत मंदिर प्रशासन की तरफ से किया गया। सभी मेहमानों का स्वागत मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने किया। धाम में डमरू की ध्वनि और पुष्प की वर्षा के साथ भव्य स्वागत से श्रद्धालु आह्लादित दिखे। मंदिर के चौक क्षेत्र में सभी डेलिगेट्स को मंदिर के इतिहास भव्यता और दिव्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें काशी के अन्य प्रमुख मंदिर के बारे में जानकारी दी गई और मंदिर में मौजूद सुख सुविधाओं के बारे में बताया गया। सभी डेलिगेट्स गंगा द्वार से मणिकर्णिका घाट पहुंचे और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story