हरे पेड़ काटने के मामले में आरोपित पर लगा पांच हजार का जुर्माना

हरे पेड़ काटने के मामले में आरोपित पर लगा पांच हजार का जुर्माना
WhatsApp Channel Join Now
हरे पेड़ काटने के मामले में आरोपित पर लगा पांच हजार का जुर्माना














मुरादाबाद, 11 जून (हि.स.)। जिले में सदर ब्लाॅक के सिकंदरपुर तिगरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में हरे-भरे पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने मंगलवार को आरोपित व्यक्ति पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच कर कार्रवाई करते हुए इस केस को बंद कर दिया गया है।

पिछले सप्ताह प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर तिगरी के बाहर लगे पिलखन के पेड़ काटने का वीडियो वायरल हुआ था। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज बोस ने मामले की जांच की थी। उन्होंने प्रधानाध्यापिका सारिका चौधरी पर वन विभाग या नगर निगम से बिना अनुमति लिए पेड़ काटने की रिपोर्ट दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story