वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने बरेली में मुरादाबाद के शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने बरेली में मुरादाबाद के शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने बरेली में मुरादाबाद के शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित








मुरादाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। गूंज संस्था के तत्वावधान में रविवार को बरेली में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।उप्र सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना ने विभिन्न जनपदों के साथ मुरादाबाद के सात शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने मुरादाबाद के खिलेन्द्र सिंह, भुवनेश कुमारी, अमित तोमर, दीपा सिंह, योगिता गुप्ता, पूजा गुप्ता एवं अक्षय कुमार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अनुभवों और विचारों को साझाा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story