पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं किया हरतालिका तीज कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं किया हरतालिका तीज कार्यक्रम


बस्ती, 05 अगस्त (हि.स.)। हरितालिका तीज पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) के सदस्यों व पुलिसकर्मियाें के परिवाराें ने रिजर्व पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वामा सारथी बस्ती रितु चौधरी ने की। हरितालिका तीज कार्यक्रम में जुटी महिला समूहाें ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभाग किया।

इस दाैरान हुए थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरूण, द्वितीय आयुषि, तृतीय अंकिता काे मिला, इसी तरह आरती प्रतियोगिता में प्रथम परी, द्वितीय अंजलि, तृतीय आकांश ने प्राप्त किया। महिला समूहाें में सबसे ज्यादा लाेकप्रिय मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सुप्रिया, द्वितीय विजेता आकांक्षा व तीसरे स्थान पर तनु रही। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम विजेता मधु सिंह, द्वितीय विजेता शालू एवं चूड़ी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता किरण, द्वितीय विजेता कंचन रहे। कप-प्लेट प्रतियोगिता में प्रथम-शीला व द्वितीय-नीलम रही। कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बस्ती, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story