मूल्यपरक व ध्यान आधारित सत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में होते है सहायक : डॉ सी एल मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
मूल्यपरक व ध्यान आधारित सत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में होते है सहायक : डॉ सी एल मौर्य


कानपुर, 13 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ सह–ओरिएंटेशन कार्यक्रम का तृतीय दिवस प्रेरणादायी व सार्थक सत्रों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. सीएल मौर्य द्वारा की गई।

डॉ. सीएल मौर्य ने कहा कि मूल्यपरक व ध्यान आधारित सत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। साथ ही शैक्षणिक जीवन के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी संतुलन स्थापित करने में मार्गदर्शन प्रदान करते है।

उन्होंने बताया कि तृतीय दिवस के विशेष सत्र में ब्रह्माकुमारी संस्थान से उपस्थित वक्ताओं ने विद्यार्थियों को मानसिक सशक्तिकरण, ध्यान, नैतिक मूल्यों व सकारात्मक जीवन दृष्टि पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। अनुभूति दीदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, योग के द्वारा तनाव प्रबंधन व आत्मविश्वास के साथ परीक्षा एवं जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के व्यावहारिक उपाय बताए।

नीलम दीदी ने ध्यान (मेडिटेशन) की अवधारणा, इसके शारीरिक एवं मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त ध्यान सत्र का भी संचालन किया, जिससे विद्यार्थियों ने मानसिक शांति एवं एकाग्रता का अनुभव किया। उमा दीदी ने नैतिक मूल्यों, आत्म-सुधार तथा व्यक्तित्व विकास में ध्यान की भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रकाश ने मन द्वारा उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों, उनसे निपटने की रणनीतियों, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण तथा सकारात्मक विचारों की शक्ति पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को आशावादी सोच अपनाकर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को प्रतिदिन सुबह व शाम मैदान में खेल, योग, ध्यान आदि कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे है।

इस मौके पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य, अधिकारीगण व सभी नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story