बरेली के वार्ड-58 में गंदगी अंबार, जनता परेशान
बरेली, 12 फरवरी (हि.स.)। स्मार्ट सिटी में शहर की सफाई व्यवस्था की परतें गुलाब नगर के वार्ड-58 में स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही हैं। यहां फैली गंदगी से क्षेत्रीय जनता परेशान है और पार्षद भी इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रहे हैं।
दरअसल नगर निगम प्रशासन सफाई के जितने भी दावे कर ले, लेकिन वार्डों मे फैली गंदगी कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं। नगर निगम की मेहरबानी ऐसी हैं कि कचरे सें भरी सड़क और नालियों से निकलता गंदा पानी लोगों कों बीमार बनाने की पूरी तैयारी में हैं।
ऐसा ही हाल गुलाब नगर के वार्ड-58 में है, जहां फैली गंदगी सड़क पर निकलने वालों के लिए मुसीबत बनी हैं। पास में बने बरसों पुराना गौरी शंकर मंदिर के पास डेरियों सें निकलता गोबर नालियों कों चोक कर रहा हैं। इसकी वजह से यहां पूजा पाठ करने आने वाले श्रद्धालुओं की काफी समस्या उठानी पड़ रही है।
गंदगी एवं कचरे के ढेर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सफाई कर्मचारी भूलकर भी कभी इस मोहल्ले में नहीं आते हैं। जबकि सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर निगम लाखों रुपये खर्च करने का दावा करती रहती है। इसके बावजूद गुलाब नगर के वार्ड-58 में सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है।
स्थानीय कल्पना अरोड़ा, नितिन, सूरज कश्यप, सुशील कुमार और अनस ने क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर कई बार पार्षद नितिन से शिकायत की, लेकिन वो भी इसका हल नहीं निकाल सके हैं। हालत यह है कि गुलाब नगर में कई स्थानों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिससे मच्छर पैदा होगे और कई गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।
गंदगी एवं कचरे के ढेर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सफाई कर्मचारी भूलकर भी कभी इस मोहल्ले में नहीं आते हैं। सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर निगम लाखों रुपए खर्च कर रही है उसके बावजूद गुलाब नगर के वार्ड 58 में सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।