नेशनल स्पेस दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स ने लगाई प्रदर्शनी

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल स्पेस दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स ने लगाई प्रदर्शनी


नेशनल स्पेस दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स ने लगाई प्रदर्शनी


मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के प्रांगण में उत्तर रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा नेशनल स्पेस दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि 23 अगस्त को नेशनल स्पेस दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए उत्तर रेलवे स्काउट्स एवम् गाइड्स, मुरादाबाद मण्डल द्वारा जिला आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मुरादाबाद मण्डल एवं वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता (समन्वय) पारितोष गौतम के निर्देशन में मण्डल में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज इसी उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 कब बुलबुल स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर्स ने प्रतिभाग किया।

उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स, मुरादाबाद मण्डल के बच्चों ने स्पेस से सम्बन्धी अनेक जानकारियों को रंगोली के माध्यम से, वर्किंग मॉडल के माध्यम से, ड्राइंग के माध्यम से तथा स्पेस रूम के माध्यम से प्रदर्शनी द्वारा प्रस्तुत करने का सराहनीय कार्य किया।

जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एसपी तिवारी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा स्काउट्स गाइड्स के बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो देकर पुरुस्कृत किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल अभियंता (तृतीय) करन प्रीत सिंह, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता (प्रथम) पीयूष पाठक, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवम दूरसंचार अभियंता (समन्वय) अक्षय कुमार, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवम दूरसंचार अभियंता ( प्रथम) सुनील कुमार, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त शानमुंग वडिवाल एस , वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक आकाश सिंह, सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी डॉ लवली ज्ञान, एसटीसी स्काउट्स हरजिंदर सिंह, जिला सचिव, उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स स्काउट्स विपिन गुप्ता तथा मण्डल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं अनेक रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story