उत्तर रेलवे ने दो और पूर्वोत्तर रेलवे ने एक आरओबी निर्माण के लिए दी मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर रेलवे ने दो और पूर्वोत्तर रेलवे ने एक आरओबी निर्माण के लिए दी मंजूरी


मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद और पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर ने जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड पर एनएचएआई को तीनों आरओबी बनाने की अनुमति दे दी है। उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर मुरादाबाद में हकीमपुर लोदीपुर बिसनपुर रेलवे लाइन के बीच, मुरादाबाद-सहारनपुर मार्ग पर अगवानपुर-हरथला रेलवे लाइन के बीच और पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर पीपलसाना और गोट के बीच आरओबी का निर्माण होगा। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद अब पाइल टेस्टिंग की जाएगी।

एनएचएआई के पीडी अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों आरओबी एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। एनएचएआई 33 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण कर रहा है। इस रिंग रोड पर तीन ओवरब्रिज भी बनेंगे। ओवरब्रिज बनाने के लिए उनकी डिजाइन उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और एनईआर मुख्यालय को भेजी थी। दोनों रेल मंडल के अधिकारियों ने एनएचएआई की डिजाइन को स्वीकृति दे दी हैं। पीडी अरविंद कुमार ने कहा कि डिजाइन की रेलवे से स्वीकृत मिलने के बाद अब पिलरों के लिए पाइल टेस्टिंग की जाएगी। एक साल में कार्यदायी संस्था केसीसी के माध्यम से तीनों रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

Share this story