उत्तर रेलवे के 90 रेलकर्मी राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित

उत्तर रेलवे के 90 रेलकर्मी राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित


उत्तर रेलवे के 90 रेलकर्मी राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित














मुरादाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान राजभाषा के प्रचार प्रसार को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राजभाषा पखवाड़े के समापन कार्यक्रम के अवसर पर सोमवार को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉलमें आयोजित की गई। जिसमें उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों एवं मुख्य कारखाना प्रबंधकों ने सहभागिता की। बैठक से पूर्व महाप्रबंधक ने एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और इस प्रदर्शनी की सराहना की।

राजभाषा पखवाड़े के समापन कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने महाप्रबंधक राजभाषा पुरस्कार, क्षेत्रीय हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी निबंध और हिंदी वाक् प्रतियोगिताओं तथा राजभाषा पखवाड़े के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओँ के विजेताओँ सहित कुल 90 रेल कर्मियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

महाप्रबंधक ने सभी रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी के प्रयोग-प्रसार पर बल देते हुए ई-ऑफिस में हिंदी में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story