पर्यटकों की राह हुई आसान, उप्र परिवहन निगम भारत-नेपाल के रिश्ते में लाएगा प्रगाढ़ता

पर्यटकों की राह हुई आसान, उप्र परिवहन निगम भारत-नेपाल के रिश्ते में लाएगा प्रगाढ़ता
WhatsApp Channel Join Now


पर्यटकों की राह हुई आसान, उप्र परिवहन निगम भारत-नेपाल के रिश्ते में लाएगा प्रगाढ़ता


- अंतरराष्ट्रीय फलक पर धार्मिक पर्यटन की उड़ान, खुलेंगे रोजगार के द्वार

- नेपाल से दिल्ली-लखनऊ के लिए बस सुविधा, पांच-पांच बसें रोज लगाएंगी फेरे

लखनऊ, 07 फरवरी (हि.स.)। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की पहल पर उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम नेपालगंज से लखनऊ के लिए पांच व दिल्ली के लिए पांच परिवहन सेवा देगा। परिवहन निगम देवीपाटन क्षेत्र में रूपयेडीहा डिपो से दिल्ली एवं लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध कराएगा। इससे भारत एवं नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों, पर्यटन एवं व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और जनसामान्य को सहूलियत होगी। साथ ही धार्मिक पर्यटन की संकल्पना साकार होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब भारत-नेपाल के नागरिकों के लिए धार्मिक पर्यटन की राह आसानी होगी। पर्यटक दोनों देश के प्रमुख तीर्थों एवं पर्यटन स्थलों पर तीर्थांटन कर सकेंगे। इससे पर्यटन के साथ ही व्यापारिक संबंधों में प्रगाढ़ता के साथ बढ़ावा मिलेगा। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु अयोध्या धाम के भव्य-दिव्य राम मंदिर का दर्शन करने प्रतिदिन आ रहे हैं। ऐसे में परिवहन सेवा प्रारंभ होने से नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। साथ ही भारत से नेपाल की भी राह सुगम होगी।

अन्य पड़ोसी राष्ट्रों से भी बस सेवा के लिए अनुबंध करेगा उप्र परिवहन निगम

परिवहन मंत्री ने बताया कि नेपालगंज से दिल्ली एवं लखनऊ के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए परमिट प्राप्त कर परमिटों को नेपाल राष्ट्र से प्रतिहस्ताक्षरित करा लिया गया है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत दोनों राष्ट्रों के बीच परिवहन सेवाओं में और अधिक विस्तार की संभावना है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आने वाले दिनों में नेपाल समेत अन्य पड़ोसी राष्ट्रों के साथ इस प्रकार का अनुबंध करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story