उप्र में पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला, विपिन मिश्रा को जेसीपी कानपुर की जिम्मेदारी

उप्र में पांच आईपीएस अधिकारियों का  तबादला, विपिन मिश्रा को जेसीपी कानपुर की जिम्मेदारी
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में पांच आईपीएस अधिकारियों का  तबादला, विपिन मिश्रा को जेसीपी कानपुर की जिम्मेदारी


लखनऊ, 13 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। तबादलों में कानपुर में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

शासन ने देर रात पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें कानपुर जनपद में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध एंव मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी को पुलिस महानिदेश (प्रोवजनिंग) पीएसी मुख्यालय से अटैच किया गया है। उनकी जगह विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर कमिश्नरेट में उसी पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह कमलेश कुमार दीक्षित पीएसी 37वीं वाहिनी सेनानायक कानपुर से लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह चन्द्र प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात किया गया है। वहीं आईपीएस सुरेश्वर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story