देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनने की ओर उत्तर प्रदेश

देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनने की ओर उत्तर प्रदेश
WhatsApp Channel Join Now
देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनने की ओर उत्तर प्रदेश


लखनऊ, 07 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनने की ओर है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए 19 फरवरी को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) आयोजित होगी। सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारी है।

देश के दिग्गज उद्योगपति होंगे शामिल

उप्र सरकार के मेगा शो में देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। इसमें औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए इस समिट का काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले साल यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी के बीच किया गया था।

उप्र को अब तक मिले 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक, उप्र सरकार को अब तक 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, जर्मनी, नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात जैसी कई प्रगतिशील अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story