हर ब्लाक में एक विशेष फसल का चयन कर किसानों को प्रोत्साहित करेगी सरकार : दिनेश प्रताप सिंह

WhatsApp Channel Join Now
हर ब्लाक में एक विशेष फसल का चयन कर किसानों को प्रोत्साहित करेगी सरकार : दिनेश प्रताप सिंह


लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों के हित में कई सार्थक कदम उठा रही है। किसानों को आधुनिक तकनीक और नवाचार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 'पर ब्लॉक वन क्रॉप' योजना शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उनकी उपज की गुणवत्ता में सुधार करना है।

उद्यान मंत्री ने रविवार को बताया कि हर ब्लॉक में एक विशेष फसल का चयन किया जाएगा, जो उस क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के अनुसार सबसे उपयुक्त होगी। इस योजना के तहत, किसानों को एक ही प्रकार की फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे न केवल फसल की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि उत्पादन भी बढ़ेगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें बेहतर बाजार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बागवानी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उच्च मूल्य वाली, जीआई टैग वाली किस्में, प्रसंस्करण मांग वाली और विदेशी बाजार की मांग के अनुरूप औद्यानिक फसलें उगाने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही, प्रदेश की 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी उद्यान विभाग अहम भूमिका निभाएगा।

उद्यान मंत्री ने यह भी बताया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए मूल्य निर्धारण और विपणन प्रणाली को और सुदृढ़ किया जा रहा है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मंडल स्तर पर समीक्षा कर हर ब्लॉक से प्रमुख औद्यानिक फसलों का विवरण संकलित किया जा रहा है। इसके आधार पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story