लखनऊ के दशहरी आम की बढ़ी मांग, उत्तर प्रदेश के बाहर से भी मिल रहे आर्डर : उपेंद्र कुमार सिंह

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ के दशहरी आम की बढ़ी मांग, उत्तर प्रदेश के बाहर से भी मिल रहे आर्डर : उपेंद्र कुमार सिंह


लखनऊ, 10 जून (हि.स.)। अवध आम उत्पादक बागवानी समिति के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बताया कि उत्तर प्रदेश के बाहर से लखनऊ की दशहरी आम के आर्डर आ रहे हैं। आर्डर देने वाले व्यापारी अपना रेट तीन से चार सौ रूपये प्रति दस किलो की पेटी मांग रहे है। वहीं लखनऊ के आम उत्पादक छह सौ से आठ सौ रूपये तक पेटी देने की स्थिति में है।

उपेंद्र कुमार सिंह ने लखनऊ वाली दशहरी की पहचान को लेकर आगे बताया कि दशहरी आम को जीआई टैग 125 का सर्टिफिकेट मिला हुआ है। दशहरी आम को लेकर किसी व्यापारी को कोई दुविधा नहीं रह सकती। वे टैग देखकर दशहरी खरीद सकते हैं। बाजार में कोई बिना इस टैग के दशहरी बेचता है तो उसे दोगली नस्ल या दूसरी नस्ल का आम माना जाये।

लखनऊ के माल एवं मलिहाबाद से जुड़े हुए आम की समितियों के बारे में उन्होंने बताया कि दशहरी आम का ​एक समय के बाद ऐसी मांग रहती है, उसकी पूर्ति तो कोई आम समिति नहीं कर पाती है। अंत में अवध आम उत्पादक बागवानी समिति से जुड़े बगीचों के मालिक एवं उत्पादक ही आपूर्ति कर पाते हैं। जून माह के अंत आते आते आम के दाम गिरते भी हैं। तभी आम खाने वाले और बेचने वाले दोनों फायदे में रहते है।

वर्तमान दाम के बारें में उन्होंने बताया कि इस वक्त बाजार में दशहरी आम सत्तर रूपये से नब्बे रूपये किलो तक के रेट से जा रहे हैं। कुछ बगीचों से सीधे बाजार में भेजे जा रहे आम भी पचास रूपये किलो के रेट से कम नहीं है। ये आम पूरी तरह से पके नहीं है और साइज में छोटे होते हैं। जिसे चूस कर ही खाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story