76वें सेना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

S
WhatsApp Channel Join Now

- भारतीय सेना ने लखनऊ में मनाया सेना दिवस 

- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहीं मौजूद 

लखनऊ, 14 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 76वें आर्मी डे के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं। भारतीय सेना के मध्य कमान के सूर्य खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शौर्य कलाओं का प्रदर्शन वीर सैनिकों ने किया। बता दें कि भारतीय सेना द्वारा दूसरी बार सेना दिवस का कार्यक्रम दिल्ली के बाहर आयोजित किया गया है।

S

इस दौरान सूर्य खेल परिसर में परेड के बाद शौर्य संध्या का आयोजन किया गया। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस आयोजन में मार्शल आर्ट के विभिन्न रूपों सुखोई और किरण विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट के साथ-साथ कई सैन्य प्रदर्शन हुए।

S

S

S

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story