व्यापारियों ने दबंगाें के उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, न्याय की लगाई गुहार
फतेहपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। जिले के जहानाबाद कस्बे के करीब 300 व्यापारियों व दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद कर पुराने जमीदार के वारिसानों व उनके गुर्गों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से क्षेत्रीय पुलिस व राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से आयेदिन उत्पीड़न करने की बात कही है। इससे उत्पीड़न से परेशान होकर व्यापारियाें ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन देते हुए स्थानीय कर्मचारियों के उत्पीड़न की शिकायत कर पूरे मामले की जांच की मांग की है।
जहानाबाद कस्बे के लालू बाजार के व्यापारियों व दुकानदारों ने एक रसूखदार परिवार द्वारा उत्पीडन किये जाने पर अपने प्रतिष्ठान बन्दकर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
कस्बे के लालू गंज स्थित दुकानों को लेकर व्यापारियों ने कस्बे के रसूखदार परिवार द्वारा आबादी वाले क्षेत्र को अपना बता कर दुकानदारों व व्यापारियों का हर तरह से उत्पीड़न करा रहे हैं, चूंकि इस परिवार के सम्बंध शीर्ष पदाधिकारी से हैं उसी का फायदा उठाकर आज भी जमींदारी प्रथा के रुतबे के मनमुताबिक अपने गुर्गों द्वारा दुकानदारों का शोषण करने का प्रयास कय रहे हैं। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा के नेतृत्व में लगभग तीन सौ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही जांच कमेटी बनाकर अपर जिलाधिकारी से कराने की मांग कर न्याय की गुहार लगाई।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।