फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, साथी गिरफ्तार
जालौन, 11 नवम्बर (हि.स.)। जनपद की पुलिस की मुठभेड़ शुक्रवार की आधी रात को खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताने वाले युवक से हो गई। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से बैग से पुलिस की वर्दी मिली है। पुलिस ने इलाज के लिए बदमाश का अस्पताल में भर्ती कराया है।
उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्टरी एरिया चौकी के पास एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान मोटर साइकिल सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर निवासी जीतेंद्र परिहार उर्फ शैलेंद्र गोली लगने से घायल हो गया। साथी जगम्मनपुर निवासी गजेंद्र को भी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उनके पास से दो तमंचे, पुलिस की वर्दी और मोटर साइकिल बरामद हुई।
एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि बदमाश जीतेंद्र परिहार कभी एसओजी तो कभी एसटीएफ का अधिकारी बनकर लोगों से लूट करता है। वह औरैया थाना से भी भी वांछित है। उस पर रामपुरा, एट एवं औरैया जिले के अयाना थाना सहित 21 मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।