हस्तनिर्मित उत्पादों का करें अधिक से अधिक प्रयोग : लक्ष्मीकांत बाजपेयी
-ऊर्जा राज्यमंत्री राज्यसभा सांसद ने किया खादी उत्सव का उद्घाटन
मेरठ, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि हस्तनिर्मित उत्पादों का हमें अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। इससे देश में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में आठ राज्यों के लगभग 100 प्रतिभागियों द्वारा अपनी इकाईयों को लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में ऊनी वस्त्रों की बिक्री सर्वाधिक रही। प्रदर्शनी का राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण खादी वस्त्र, चादर, पटियाला सूट एवं जूतियाँ रही। इसके साथ खुर्जा की क्राकरी एवं मेरठ का आर्गेनिक गुड़ कन्नौज का इत्र, चन्दन एवं अगरबत्ती तथा प्रतापगढ़ का अचार मुरब्बा एवं मुरादाबाद के पीतल के सजावटी सामान रहे।
प्रदर्शनी के प्रभारी अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वोकल फॉर लोकल की अवधारणा के अनुसार स्थानीय हस्तनिर्मित उत्पादों का अधिक से अधिक वस्तुओं का प्रयोग करें। विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से आए सूक्ष्म उद्यमियों के उत्पादों को क्रय कर उनका उत्साहवर्द्धन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।