रबी की फसल के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध: जिला कृषि अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
रबी की फसल के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध: जिला कृषि अधिकारी


फतेहपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। रबी की बुआई का समय आने वाला है। जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह ने सोमवार को बताया कि किसान समय से बुवाई की तैयारी कर लें। जनपद में डीएपी, एनपीके यूरिया, सुपर फास्फेट एवं पोटाश सहित सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं आगे भी कृषकों की मांग के अनुरूप समय-समय पर सभी उर्वरक उपलब्ध रहेगें।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। मानव, मृदा एवं मवेशियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये अपने खेत के कुछ हिस्सों में जैविक व प्राकृतिक खेती भी अपनायें। किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपनी जोत के अनुसार एवं तात्कलिक आवश्कता के अनुरूप ही उर्वरकों का कय करें। कुछ किसान भाईयों के द्वारा समितियों पर उर्वरक पहुचते ही अगले दो माह में प्रयुक्त होने वाले उर्वरकों को कय करने का प्रयास किया जाता है जिससे कृत्रिम रूप से उर्वरकों की कमी का संदेश जाता है। जो उचित नही है। आज की तिथि जनपद में सहकारियतां के बफर गोदाम में 4500 मीट्रिक टन डीएपी एवं 500 मीट्रिक टन एपीके सहित अन्य सभी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story