नगर विकास राज्य मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद शहीदों को किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
नगर विकास राज्य मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद शहीदों को किया नमन


जालौन, 09 अगस्त (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया और शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद शहीदों को नमन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार नगरीय व्यवस्था की स्थिति को सुधारने में लगी हुई है। गरीबों का उत्थान करने में लगी है, जिनके पास नगर में आवास नहीं है। उनको आवास दिया जा रहा है। रोजगार के लिए रेहड़ी पटरी वालों को आर्थिक मदद की जा रही है। इस तरह से तमाम कार्य किया जा रहे हैं। हमारे देश की आजादी में तमाम क्रांतिकारियों ने शहादत दी थीं, तब जाकर आजादी मिली थी।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story