किसानों की समस्याओं का जल्द निवारण करे यूपीसीडा : ब्रजेश पाठक

WhatsApp Channel Join Now
किसानों की समस्याओं का जल्द निवारण करे यूपीसीडा : ब्रजेश पाठक


कानपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। ट्रांस गंगा सिटी के निर्माण को लेकर अधिग्रहण के दौरान जो किसानों से करार हुआ था उसको 10 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ। इस पर गुरुवार को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जाकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिला। उपमुख्यमंत्री ने यूपीसीडा के एमडी से फोन पर वार्ता कर कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द निवारण करें।

शासन की ओर से बीते दिनों गंगा बैराज मार्ग स्थित ट्रांस गंगा सिटी प्रांगण में वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री पाठक पहुंचे थे और इस दौरान जिन किसानों की जमीन गंगा बैराज स्थित ट्रांस गंगा सिटी के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी उन किसानों ने उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

उपमुख्यमंत्री ने उन सभी किसानों को लखनऊ आवास पर बुलाया था और गुरुवार को लक्ष्मी शंकर अवस्थी की अगुवाई में किसानों का प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री से मिला। किसानों ने बताया कि अधिग्रहण के दौरान हुये करार की मांगें 10 साल बीतने के बाद भी पूरी नहीं हुईं। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक पत्र उपमुख्यमंत्री पाठक को सौंपा।

अधिग्रहण के दौरान वर्ष 2014 में हुये किसानों और यूपीसीडा के बीच करार को लेकर समझौता हुआ था। समझौते के तहत किसानों को विकसित भूखंड, 50 हजार पुनर्वास, गांव में विकास, गांव की विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ट्रांस गंगा सिटी से आपूर्ति चालू कराने को विषय था। इसके बावजूद 10 साल बीतने के बाद भी किसानों की मांगे नहीं पूरी हुई। इस दौरान किसानों ने अस्पताल को लेकर उपमुख्यमंत्री से अपनी बात रखी। उपमुख्यमंत्री पाठक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आपके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, साथ ही उपमुख्यमंत्री ने यूपीसीडा के एमडी से फोन कर किसानों की समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story