उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समझौता प्रदान करेगा वातावरण: डॉ आनंद कुमार सिंह

उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समझौता प्रदान करेगा वातावरण: डॉ आनंद कुमार सिंह
WhatsApp Channel Join Now
उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समझौता प्रदान करेगा वातावरण: डॉ आनंद कुमार सिंह


कानपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत कृषि क्षेत्र में आपदा जोखिम संकट कमी के लिए अनुसंधान,सेमिनार, कार्यशाला और पाठ्यक्रम का मानकीकरण हेतु छात्रों और शिक्षकों को आवश्यक वातावरण और सुविधाएं प्रदान करना है। यह बात बुधवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन प्रक्रिया को मजबूत और सुचारू बनाने और कृषि क्षेत्र में आपदा जोखिम कारकों के बारे में त्वरित आपदा स्थितियों को ठीक और प्रभावित तरीके से निपटने समेत नई पीढ़ी को मेंटरिंग करने हेतु पहले से तैयार करना है। विश्वविद्यालय व उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत कृषि क्षेत्र में आपदा जोखिम संकट कमी के लिए अनुसंधान, सेमिनार, कार्यशाला और पाठ्यक्रम का मानकीकरण हेतु छात्रों और शिक्षकों को आवश्यक वातावरण और सुविधाएं प्रदान करना है।

विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डा.पी के सिंह ने बताया कि दोनों संस्थानों ने हाथ मिलाया है। ताकि वे अपनी योग्यता सुद्रण कर सकें। यह समझौता ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह एवं उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जोगेंद्र डिमरी के मध्य हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार जबकि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के डॉक्टर भानु मल, डॉक्टर काशिफ इमदाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story