मुविवि की कुलपति ने शिक्षार्थियों के हित में लिया बड़ा फैसला
--द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 25 नवम्बर तक प्रवेश का अंतिम मौका
प्रयागराज, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर तथा स्नातक कार्यक्रमों में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 20 अक्टूबर तक प्रवेश से वंचित रहे अध्ययनरत शिक्षार्थियों को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने 22 से 25 नवम्बर तक प्रवेश का अंतिम मौका प्रदान किया है।
विश्वविद्यालय के इस निर्णय पर महीने भर से इंतजार कर रहे शिक्षार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तिथि बढ़ने की सूचना फ्लैश होते ही शिक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर जानकारी पूरे प्रदेश में पहुंचा दी। इसके बाद तिथि बढ़ाए जाने की पुष्टि के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश अनुभाग में सीयूजी के नंबर घनघनाने लगे।
प्रवेश प्रभारी प्रो. जय प्रकाश यादव ने बताया कि 25 नवम्बर के बाद तिथि का विस्तारण सम्भव नहीं होगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय केंद्र समन्वयकों, अध्ययन केंद्र समन्वयकों एवं प्रदेश भर के अध्ययन केन्द्रों में अध्ययनरत शिक्षार्थियों से अपील की है कि जिन शिक्षार्थियों ने किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है, वह इन चार दिनों में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। तिथि बढ़ने पर पर विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी, क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयकों एवं अध्ययन केन्द्र समन्वयकों ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने कहा कि उनके लिए छात्रहित सर्वप्रथम है। छात्रों की उचित मांगों पर विचार करते हुए उच्च स्तरीय समिति ने यह फैसला लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।