मुक्त विवि के क्षेत्रीय केन्द्रों में अब स्मार्ट क्लास से भी होगी परामर्श कक्षाएं

मुक्त विवि के क्षेत्रीय केन्द्रों में अब स्मार्ट क्लास से भी होगी परामर्श कक्षाएं
WhatsApp Channel Join Now
मुक्त विवि के क्षेत्रीय केन्द्रों में अब स्मार्ट क्लास से भी होगी परामर्श कक्षाएं


- कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारम्भ

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्रों के छात्रों के लिए अब स्मार्ट क्लास द्वारा भी परामर्श कक्षाएं संचालित की जाएंगी। बरेली में बैठा छात्र प्रयागराज के विद्वान प्रोफेसर के लेक्चर को सुन सकेगा और उनसे अपनी जिज्ञासाएं प्रकट कर सकेगा। क्षेत्रीय केन्द्रों को जोड़ने वाले नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन बुधवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने तकनीक की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ाया है। यह तकनीक हमारे सुदूरवर्ती छात्रों को और स्मार्ट बनाएगी। मुख्यालय के साथ ही क्षेत्रीय केन्द्रों पर अध्यनरत छात्र अब ऑनलाइन परामर्श कक्षाओं के माध्यम से काउन्सलर से जुड़कर सवाल जवाब कर सकेंगे। जिससे उनकी समझ विकसित होगी। विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्रों में छात्र ओईआर पोर्टल के माध्यम से घर बैठे वर्चुअली स्मार्ट क्लास ज्वाइन कर सकेंगे।

उद्घाटन के अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण सत्र में विश्वविद्यालय मुख्यालय से प्रसारित व्याख्यान को सुनकर क्षेत्रीय केन्द्रों के समन्वयकों ने ऑनलाइन स्मार्ट क्लास की खूबियों को समझा। आयोजित कार्यक्रम में निदेशक, शोध एवं विकास प्रो. पीके पांडेय ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा पद्धति में लचीलापन होने के कारण यह तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह पद्धति न तो स्वच्छंद है और न हीं कड़े नियमों से बंधी है। यहां किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति शिक्षा ग्रहण कर सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। धन्यवाद कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story