दूरस्थ शिक्षा का दौर चुनौतियों से भरा : प्रो. सीमा सिंह
- माघ मेला में मुक्त विवि के जागरूकता शिविर का हुआ उद्घाटन
प्रयागराज, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा जागरूकता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में माघ मेला क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाला दूरस्थ शिक्षा का दौर चुनौतियों से भरा है। दूरस्थ शिक्षा पद्धति को पारम्परिक शिक्षा पद्धति चुनौती दे रही है।
उद्घाटन के उपरान्त उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह नैक से ए डबल प्लस रैंक वाले शिक्षण संस्थानों को दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम चलाने की मंजूरी मिल रही है, उसके बाद हमें अपनी कसौटी पर खरा उतरना होगा। जिससे हमारे कार्यक्रमों की लोकप्रियता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि माघ मेला में यह जागरुकता शिविर मुक्त विवि के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार का उचित माध्यम है। इसका लाभ मेले में आने वाले हर एक जिज्ञासु को अवश्य मिलना चाहिए। दूरस्थ शिक्षा के लाभ गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यह नौकरी पेशा लोगों, किसानों, घरेलू महिलाओं के कैरियर संवर्धन में काफी सहायक सिद्ध हो रही है।
मुक्त विवि के पूर्व वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। इस विश्वविद्यालय में हर आयु वर्ग के लोग अपनी पसंद के अनुसार कार्यक्रमों का चयन कर सकते हैं। रेलवे के पूर्व अधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने स्वरचित काव्य रचना के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा की उपयोगिता सिद्ध की। मुक्त विवि के पूर्व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ हरीश चन्द्र जायसवाल ने कहा कि मेला क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमों में छात्र संख्या में वृद्धि होगी। कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे ने कहा कि मुक्त विवि की पहुंच आज प्रदेश के हर कोने में हो गई है। संगम क्षेत्र में शिविर की स्थापना से देश भर से आने वाले स्नानार्थियों को जानकारी प्राप्त होगी।
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत दूरस्थ शिक्षा जागरुकता प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. विनोद कुमार गुप्ता एवं विषय प्रवर्तन डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया। संचालन दूरस्थ शिक्षा जागरुकता प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. पी पी दुबे, प्रो. आशुतोष गुप्ता, प्रो. सत्यपाल तिवारी, प्रो. प्रशांत कुमार स्टालिन, प्रो.एस कुमार, प्रो. पी के पांडेय, प्रो. रुचि बाजपेई, प्रो. वीके गुप्ता, प्रो. छत्रसाल सिंह, प्रो. एके मलिक, डॉ मीरा पाल आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।