राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के प्रवेश शुरू

WhatsApp Channel Join Now
राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के प्रवेश शुरू


प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय ने सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को प्रारम्भ कर दिया। प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्भ करते हुए कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बार प्रवेश प्रक्रिया को बहुत सरल एवं सुलभ बनाया है। छात्रों को आवेदन करने के लिए यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार अपनी अपार आईडी, एबीसी आईडी एवं यूजीसी डेब आईडी बनाने के पश्चात ही प्रवेश प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी।विश्वविद्यालय के दक्ष तकनीकी विशेषज्ञों ने इस प्रक्रिया को अत्यन्त सरलीकृत कर दिया है जिससे छात्रों को फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय जनवरी 2026 सत्र में सभी प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप करने को कृत संकल्पित है। डिजिटल क्रांति के इस कालखण्ड में मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान में रखकर प्रवेश की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की है। कुलपति ने बताया, मुक्त विवि ने जनवरी 2026 सत्र में 24 परास्नातक कार्यक्रमों, चार स्नातक कार्यक्रमों, चार जागरूकता कार्यक्रमों, सात डिप्लोमा कार्यक्रमों तथा 23 प्रमाणपत्र कार्यक्रमों सहित कुल 64 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ किया है। सभी स्नातक प्रोग्राम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई आधारित स्किल कोर्स द्वितीय वर्ष में शुरू किया जा रहा है। जनवरी सत्र के प्रथम वर्ष में संग्रहालय विज्ञान में डिप्लोमा, एमए गृह विज्ञान तथा बीसीए कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।

प्रो. सत्यकाम ने प्रवेश के उद्घाटन सत्र में ऑनलाइन जुड़े सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों क्रमशः प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा, बलिया, अयोध्या, झाँसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयकों को निर्देशित किया कि वह केन्द्र पर आने वाले छात्रों की हर सम्भव सहायता करें, जिससे उन्हें प्रवेश लेते समय किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्राे. सत्यकाम ने आशा व्यक्त की है कि सभी क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयकों के सहयोग से इस बार हम एक लाख की छात्र संख्या का लक्ष्य अवश्य पूरा कर लेंगे एवं इस बार किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रारम्भ में प्रवेश प्रभारी प्राे. जय प्रकाश यादव ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आशुतोष गुप्ता ने कुलपति प्रो. सत्यकाम का स्वागत तथा कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्या शाखाओं के निदेशक एवं प्रभारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story