ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष की दुकान पर हंगामा, दिया इस्तीफा

WhatsApp Channel Join Now
ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष की दुकान पर हंगामा, दिया इस्तीफा


हमीरपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। रविवार को ईदगाह की जगह पर अवैध रूप से कब्जा का आरोप नोटिस आने से खफा लोगों ने ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष की दुकान में हल्ला बोलकर जमकर हंगामा किया। कमेटी के अध्यक्ष ने सुमेरपुर थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने घटना से दुखी होकर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष तुफैल अहमद ने मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस अधीक्षक व सुमेरपुर थानाध्यक्ष को शिकायत कर अवगत कराया है कि उसकी शटरिंग की दुकान बांकी रोड में पुराने सरकारी अस्पताल के सामने है। जब वह भोजन करने घर चला गया था। तो उसकी दुकान में इब्राहिम पुत्र इस्माइल की अगुवाई में करीब दो दर्जन लोगों की भीड़ द्वारा हंगामा किया गया।

बताया कि अंजुमन नूरुल इस्लाम ईदगाह की रजिस्टर्ड संस्था के अध्यक्ष होने के नाते उनके द्वारा इब्राहीम अहमद पुत्र इस्माइल व रियायत उत्ला, रमजान व रशीदा को ईदगाह की जमीन खाली करने हेतु अधिवक्ता सत्यनारायण गुप्ता द्वारा नोटिस दिलाई गई थी। उससे क्षुब्ध होकर इब्राहीम द्वारा भीड़ एकत्र कर उनकी अनुपस्थिति में उत्पात मचाया गया है। कमेटी के अध्यक्ष ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। तुफैल अहमद ने बताया कि घटना से दुखी होकर उन्होंने कमेटी के सेक्रेटरी को अपना त्याग पत्र भी सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story