महिला की मौत पर अस्पताल में जमकर हंगामा
मेरठ, 05 मार्च (हि.स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड स्थित शुभकामना हॉस्पिटल मे मंगलवार को महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन निवासी मोहम्मद समर ने बताया कि सोमवार की रात उसकी मां शाइस्ता के सिर और हाथ-पैर में अचानक दर्द उठा तो उन्हें शुभकामना नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। मंगलवार की दोपहर तक उसकी मां शाइस्ता की हालत ठीक थी। दोपहर बाद डॉक्टरों ने तबीयत बिगड़ने की बात कहते हुए परिवार के लोगों से एक लाख रुपए जमा करा लिये। उसके बाद डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को आईसीयू में भी नही जाने दिया। मंगलवार शाम को डॉक्टरों ने शाइस्ता को मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। लोगों का गुस्सा देखकर अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। लोगों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी। नौचंदी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।