आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सभा में हंगामा
आजमगढ़, 21 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी सभा में हंगामा हो गया। अखिलेश यादव मंगलवार को जिले में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव की मंच की ओर बढ़ने लगे। मंच की तरफ बढ़ रही भीड़ को सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ता उग्र हो गए।
इस भगदड़ में कार्यक्रम स्थल पर लगे माइक गिर गए। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान अखिलेश यादव भी अपने कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील करते रहे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रयागराज में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा में भी हंगामा हुआ था। कार्यकर्ताओं का हंगामा इस कदर हुआ था कि दोनों नेता भाषण भी नहीं कर पाए थे।
जारी...
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।