डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने से खफा लोगों का हंगामा

डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने से खफा लोगों का हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने से खफा लोगों का हंगामा


मेरठ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के धंजू गांव में असामाजिक तत्वों ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। शुक्रवार को इसका पता चलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने और नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।

धंजू गांव में कई वर्षों से डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। गुरुवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। शुक्रवार को लोगों प्रतिमा को टूटा देखा तो वे आक्रोशित हो गए। लोगों ने हंगामा करते हुए धरना शुरू कर दिया। इसका पता चलते ही बहुजन दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल भी पहुंच गए और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना शुरू कर दिया। सूचना पर पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धरना दे रहे लोगों को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर शांत किया। पल्लवपुरम थाना प्रभारी जयप्रकाश के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story