यूपीआईटीएस : कारोबारियों के सपनों को ट्रेड शो में मिल रही नई उड़ान
-विदेशी बॉयर्स से ऑर्डर मिलने से सपने हो रहे पूरे
-बी-टू-बी कार्यक्रम बन रहा इसका बहुत अच्छा माध्यम
ग्रेटर नोएडा, 27 सितंबर (हि.स.)। उत्पाद बनाने वाले हर कारोबारी का एक बड़ा सपना होता है कि उसके उत्पाद को विदेशों में भी पंसद किया जाए। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में चल रहा उत्तर-प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो कारोबारियों के इस सपने को नई उड़ान दे रहा है। स्टॉल्स पर तो बॉयर्स विजिट कर ही रहे हैं, साथ ही यहां आयोजित हो रहा बी-टू-बी कार्यक्रम इन कारोबारियों को विदेशी बॉयर्स से मिलाने में ज्यादा सहायक हो रहा है। इससे खासकर युवा कारोबारियों में काफी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में उन्हें और भी कई विदेशी ऑर्डर मिलेंगे, जो उनके उत्पादों को अच्छा-खासा एक्सपोजर देने में सहायक सिद्ध होगा।
-इस बार बॉयर्स को नहीं पड़ रही ढूंढ़ने की जरूरत
वृंदावन के डिवाइन कॉपर के फाउंडर चेतन खंडेलवाल बॉयर्स-सेलर मीट को लेकर होने वाले कार्यक्रमों से काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि पहले तो हमें बॉयर्स को ढूंढ़ने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन इस बार ट्रेड शो में जिस तरह बॉयर्स-सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है, उससे आसानी से बॉयर्स मिल रहे हैं। हमें बॉयर्स ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने बताया कि मुझे पिछले साल भी तीन देशों से ऑर्डर मिले थे और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया से ऑर्डर मिला है, जो हमारे लिए बहुत बड़ी ऑपरच्यूनिटी है। उन्होंने कहा, योगी सरकार की स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की पहल इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभा रही है।
-योगी सरकार की पहल से हो रहा संभव
हापुड़ के मदर नेचर हर्बल अपैरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक पांडे क्यूबा, यूनाइटेड किगड़म, स्पेन, तुर्की, जिम्बाब्वे के बॉयर्स मिलने से काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि यह सब योगी सरकार की पहल की वजह से संभव हो रहा है, क्योंकि यहां बी-टू-बी कार्यक्रमों के माध्यम से आसानी से बॉयर्स मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारा उत्पाद पूर्ण तरीके से हर्बल पर आधारित है, जिसके बारे में जानने के लिए बॉयर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा अपरैल उत्पाद है, जो पर्यावरण के साथ ही स्किन के लिए भी लाभकारी है।
-इस प्लेटफॉर्म के जरिए मिल रहे कई देशों के बॉयर्स
कानपुर स्थित रास बॉयोसॉल्यूशन की प्रमुख रुचि खन्ना ने कहा कि हम पिछले 15 साल से अपना कारोबार कर रहे हैं और दो साल पहले अपने उत्पादों का एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। पहले जहां हमें ऑनलाइन एक-दो बायॅर्स ही मिले थे, लेकिन इस प्लेटफॉर्म के जरिए हमें कई देशों के बॉयर्स मिल रहे हैं, जो हमारे लिए काफी उत्साहजनक है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के अंदर हमें वियतनाम, युगांडा, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों के बॉयर्स मिले हैं। कंपनी के प्रमुख सत्यम खन्ना कहते हैं कि हमें सभी देशों से अच्छा रिस्पांस मिला है। वह कहते हैं कि यह योगी सरकार की पहल का प्रतिफल है।
-योगी सरकार की पहल से मिल रहा इंटरनेशनल एक्सपोजर
मुरादाबाद स्थित शान इम्पैक्स के प्रमुख मो. शाहरूख कहते हैं कि हम दूसरी बार इस ट्रेड शो का हिस्सा बने हैं। उन्होंने बताया कि हमें अभी कुछ देशों से ऑर्डर मिल चुका है, जबकि कई और देशों के ऑर्डर पाइप लाइन में हैं। मो. शाहरूख कहते हैं, योगी सरकार की पहल की वजह से उनके उत्पादों को इंटरनेशनल एक्सपोजर मिल रहा है, जो उनके लिए बहुत गर्व की बात है।
,
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।