यूपीडा ने कोहरे के ​चलते एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटायी

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ,18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने धुंध व कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए यूपीडा के सभी एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की गति सीमा घटायी है।

यूपीडा की ओर से जारी सूचना के अनुसार आठ यात्रियों से अधिक यात्रियों के वाहन के लिए निर्धारित गति सीमा 120 से घटाकर दिन में 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है। वहीं रात्रि में 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गयी है। इसी तरह नौ सीटों से अधिक यात्रियों के वाहन के लिए 50 किलोमीटर प्रति घण्टा व माल वाहनों की गति सीमा को 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित किया गया है। यह संशोधित गति ​सीमा 15 फरवरी तक लागू रहेगी। यूपीडा के सभी एक्सप्रेसवे जैसे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे,बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसव पर यह नियम लागू रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story