यूपीसीएलडीएफ के मुख्यालय के लिए विधि विधान से शिलान्यास एवं भूमि पूजन

लखनऊ, 04 अप्रैल(हि.स.)। उप्र के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता जे.पी.एस. राठौर ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यूपीसीएलडीएफ) के मुख्यालय भवन के लिए विधि विधान से शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।
आवास एवं विकास परिषद की अवध बिहार योजना में यूपीसीएलडीएफ के शिलान्यास के अवसर पर मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि मुख्यालय भवन का निर्माण 3866 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कराया जायेगा। संस्था का मुख्यालय ईडी द्वारा अधिगृहीत किये जाने के बाद से अभी मुख्यालय किराये के भवन में स्थापित है।
उन्होंने कहा कि यूपीसीएलडीएफ का अपने किसी निजी भवन में मुख्यालय नहीं होने के कारण नवीन मुख्यालय के लिए भूमि पूजन हुआ है। बहुत जल्द ही कार्यालय बनकर तैयार हो जायेगा। भारत सरकार की नवरत्न कार्यदायी संस्था एनबीसीसी से शीघ्र ही मुख्यालय के निर्माण कार्य को प्रारम्भ कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र