यूपीकैटेट-2024 का परिणाम घोषित, स्नातक में शिवम यादव ने किया टॉप
- मास्टर आफ एग्रीकल्चर में पवन मिश्रा रहे अव्वल
लखनऊ/कानपुर, 22 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 (यूपीकैटेट-2024) का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। जौनपुर के शिवम यादव ने स्नातक के सभी ग्रुपों में टॉप किया तो वहीं मास्टर आफ एग्रीकल्चर में वाराणसी के पवन मिश्रा अव्वल रहे।
कृषि शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में घोषित हुआ परिणाम
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही की उपस्थिति में यूपीकैटेट-2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान संबंधित कृषि विश्वविद्यालयों के सभी कुलपति मौजूद रहे।
परीक्षा परिणाम के मुताबिक स्नातक के चारों ग्रुपों में संयुक्त रुप से जौनपुर के शिवम यादव ने टॉप किया। इसके साथ ही फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी में भी उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया। फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ में शामली जनपद के अभिनव वर्मा, पीएजी में सुल्तानपुर के विशाल, पीएचएस में सुल्तानपुर की रश्मि अव्वल रही।
इसी प्रकार परास्नातक ग्रुप में एम.एच.एस में प्रयागराज की वैष्णवी सिंह, एमएजी में वाराणसी के पवन मिश्रा, एमवीएस में शाहजहांपुर के अनुराग पटेल, एमटीए में आगरा के दिव्यांशू सिंह, एमटीएम में जौनपुर के सौरभ यादव,एमटीवी में मुजफ्फरनगर के सागर बालियान, एमएफएस में उन्नाव के देवाग्य प्रताप सिंह और एमएफआर में जलौन के युवराज सिंह ने टॉप किया है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा तथा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में प्रवेश के लिए यूपीकैटेट-2024 परीक्षा 11 और 12 जून को कराई गई थी। यह प्रवेश परीक्षा विभिन्न पाठ्यक्रमों के 3354 सीटों के लिए कानपुर सहित 11 जनपदों में आयोजित हुई थी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए 17,274 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था व 15724 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये। स्नातक में 12390 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा 11201 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये। मास्टर्स में 3384 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा 3152 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये। एम.बी.ए.में 442 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा 400 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये। पीएच.डी. में 1058 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा 971 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।