उपजा के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश कैरे सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
उपजा के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश कैरे सम्मानित


मुरादाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट (उपजा) के स्थापना दिवस पर महानगर के सबसे वरिष्ठ पत्रकार उमेश कैरे को उनके अद्वितीय योगदान और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए गुरुवार को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। उमेश कैरे को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

उपजा के अध्यक्ष हरी प्रकाश शर्मा ने कहा उमेश कैरे जिनका पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। उन्होंने अपने समय में निडरता और निष्पक्षता से अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया। उनके लेख, रिपोर्टिंग और विश्लेषणों ने न केवल लोगों को जागरूक किया, बल्कि प्रशासन और नीति-निर्माताओं पर भी प्रभाव डाला। सम्मान समारोह की शुरुआत उपज संस्था के नए सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम शर्मा ने संचालन किया।

उमेश कैरे ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह मेरे लिए गर्व और खुशी का क्षण है। मैंने हमेशा पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में देखा है, और आज मुझे खुशी है कि मेरे कार्यों को इस प्रकार सम्मानित किया जा रहा है। उपजा के संगठन सचिव ओपी रोड़ा ने कहा उपज ने उमेश कैरे के सम्मान के साथ-साथ उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस सम्मान समारोह ने यह साबित कर दिया कि सच्ची और निष्ठावान पत्रकारिता हमेशा समाज में उच्च स्थान रखती है और ऐसे पत्रकारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उमेश कैरे जैसे महान व्यक्तित्व की प्रेरणा हम सभी के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा, महामंत्री कुमार देव, वीरभान सिंह, दिनेश शर्मा, मनोज रस्तोगी, राम शर्मा, मोहम्मद सुहेल खां, संतोष बडोला आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story