युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस


फर्रुखाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को कायमगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

गांव घसिया चिलौली निवासी सतीश चंद के पुत्र शिवमंगल (22) का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। मृतक की पत्नी संजना ने बताया कि वह खाना पका रही थी, तभी कमरे में शिवमंगल ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। यह देखकर वह घबरा गई और उसने पड़ोसी युवक को बुलाकर शव को नीचे उतारा। घटना की जानकारी मिलने पर तम्बाकू गोदाम में काम करने गया मृतक का पिता सतीश घर आया। उसने पड़ोस में रहने वाले डाक्टर को बुलाकर दिखाया ताे डाक्टर ने युवक काे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए। सतीश ने बताया कि शिवमंगल का पिछले साल ही संजना के साथ विवाह हुआ था। घर की महिलाएं मौत को संदिग्ध मान रहीं और मोहल्ले में भी तरह-तरह चर्चाएं हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। -------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story