गेस्ट हाउस संचालक का शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
औरैया, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात को एक गेस्ट हाउस संचालक का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि मदन सिंह का पुरवा गांव के पास आरएस पैलेस नाम से गेस्ट हाउस है। उसके मालिक शरद यादव उर्फ जीतू का शव गेस्ट हाउस की ऊपरी मंजिल से नीचे लटका मिला।
गुरुवार रात करीब आठ बजे शरद का सबसे छोटा भाई हरिओम यादव गेस्ट हाउस में सोने गया था, लेकिन वहां शरद नजर नहीं आए। फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो सभी ने मिलकर शरद को खोजना शुरू कर दिया। रात करीब 11 बजे गेस्ट हाउस की सबसे ऊपरी मंजिल की छत से नीचे झांकने पर पोल से निकले सरिया में बंधी रस्सी के सहारे शरद का शव फंदे से लटकता मिला।
शरद को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार से पूछताछ की, हालांकि कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

