लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चार साल से लिव इन में रह रहे युवक ने शुक्रवार को महिला से हुए विवाद से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
शिवराजपुर के अजीत राय निवादा गांव का रहने वाला राघवेंद्र शुक्ला (26) किसान था। उसका कानपुर देहात की रहने वाली दीपिका के साथ प्रेम सम्बंध था। करीब चार साल पहले दोनों ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध जाकर साथ रहने का फैसला करते हुए शिवराज कस्बा स्थित अपने पुस्तैनी मकान में रहने लगा।
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि रिलेशनशिप में रहते हुए दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था। हालांकि दोनों अपने-अपने परिवार के विरुद्ध जाकर लिव इन में थे। इसलिए उनके विवाद में कोई नहीं पड़ता था। आज भी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद दीपिका थाने जाने की बात बोलकर घर से निकल गयी।
जब वह वापस लौटी तो उसने पाया कि राघवेंद्र ने घर के मेन गेट के ऊपर लगी लोहे की जाली से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल जे साक्ष्य एकत्रित कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि लिव इन में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कर्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

