ड्यूटी पर गया सफाईकर्मी पति, पत्नी ने फांसी लगा दे दी जान

WhatsApp Channel Join Now
ड्यूटी पर गया सफाईकर्मी पति, पत्नी ने फांसी लगा दे दी जान


फर्रुखाबाद, 16 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी जान अली भीकमपुर निवासी अनिल वाल्मीकि की 28 वर्षीय पत्नी सोनम ने आज घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मोहल्ले वालों के सहयोग से सोनम को फांसी से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

नगर पालिका का सफाई कर्मी अनिल ड्यूटी करके आज प्रात: करीब 10 बजे घर पहुंचा लेकिन दो मंजिला मकान का गेट अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर सोनम ने कोई जवाब नहीं दी। जानकारी करने पर अनिल को पता चला कि उसका 4 माह का बेटा नीचे रहने वाली चाची के पास था। सोनम की आवाज न आने पर अनिल ने दरवाजे की कुंडी तोड़ दी। सोनम को फांसी पर लटका देखकर अनिल भौचक्का रह गया। सोनम ने बेड पर खड़े होकर छत के कुंडे में डुपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगाई थी।

सोनम कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कैट कॉलोनी कासिमबाग निवासी मदनलाल की की पुत्री थी। सोनम का 6 साल पूर्व विवाह हुआ था । इसके 2 साल की पुत्री सोना है। सोनम सुबह पुत्री सोना को छोड़ने कन्हई नगला स्कूल गई थी। थानाध्यक्ष अजब सिंह बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार यादव के साथ घटना पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मदनलाल परिजनों के साथ पुत्री की ससुराल पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। फोरेंसिक टीम आने वाली है । पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है। अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ कभी कोई विवाद नहीं हुआ। सुबह परिजन नगर पालिका में सफाई की ड्यूटी करने चले जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story