जनसुनवाई में महिला आयोग की सदस्य ने कहा— महिलाओं से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता से हो कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
जनसुनवाई में महिला आयोग की सदस्य ने कहा— महिलाओं से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता से हो कार्रवाई


कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने आज कानपुर में आयोजित महिला जनसुनवाई में कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, सम्मान एवं सशक्तीकरण आयोग की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है। उनसे संबंधित पेंशन, पारिवारिक विवाद, उत्पीड़न एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की जाए।

आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कैंट स्थित सर्किट हाउस सभागार, कानपुर नगर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर उनका नियमानुसार, समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना रहा। इस जनसुनवाई में कुल पांच प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सम्मिलित रहीं। प्राप्त प्रकरणों में से एक प्रकरण वृद्धा पेंशन से संबंधित था, जिसका आयोग की सदस्य के द्वारा संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कराते हुए मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया गया।

आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने स्पष्ट किया गया कि महिलाओं से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बिल्हौर सत्यपाल प्रजापति, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्तागण सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story