भदोही: अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
भदोही: अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा


भदोही, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही शहर स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार देर रात एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उसकी हाल बिगड़ गईं और ब्लीडिंग होने लगी। मामला बिगड़ता देख प्रसूता को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की माैत हाे गई। परिजनाें ने अस्पताल में हगांमा किया ताे पूरा स्टाॅफ भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरियाँव गांव निवासी राजेश प्रजापति की 30 वर्षीय पत्नी रीता को डिलीवरी होनी थी। सोमवार की रात उसे दर्द होने पर परिजन रामरायपुर स्थित पार्वती हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डिलीवरी के लिए उसका ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद लगातार रक्तस्राव होने लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। महिला की बिगड़ती हालत देखकर अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए और परिजनों से उसे बीएचयू ले जाने के लिए कहा। लेकिन परिजन जब उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे तो रास्ते में ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों का आरोप है कि लापरवाही से प्रसूता की जान चली गई।

मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन, सम्बन्धी और ग्रामीण ने अस्पताल का घेराव कर लापरवाही के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि ऑपरेशन के दौरान स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर ने समय से जानकारी नहीं दिया। घटना की जानकारी पर भदोही कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। वहीं, घटना के बाद अस्पताल में ताला मारकर पूरा स्टॉफ फरार हो गया।

कोतवाल ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पर भी पहुंची, लेकिन वहां उसे कोई साक्ष्य नहीं मिले, क्योंकि अस्पताल प्रबंधन के लोग फरार हैं और अस्पताल का शटर डाऊन है। कोई भी कागजात नहीं मिल पाए हैं। -----------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल

Share this story