अंगीठी से आग सेंक रही महिला की जलकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
अंगीठी से आग सेंक रही महिला की जलकर मौत


नोएडा, 12 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला रविवार दाेपहर अपने घर में अंगीठी की आग सेंकते समय झुलस गई। गंभीर हालत में झुलसी महिला की अस्पताल में उपचार के दाैरान माैत हाे गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी डीपी शुक्ल ने साेमवार काे बताया कि राजेश शर्मा (45) पत्नी संजय शर्मा भूड़ा कॉलोनी में रहती थी। महिला रविवार की दोपहर घर में अंगीठी जलाकर आग सेंक रही थी। इसी बीच अंगीठी से निकली लपटाें से उसके कपड़ाें में आग लग गई और वह झुलस गई। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story